
उत्तराखंड. राज्य में विधानसभा 2022 के चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे हैं. सरकार उतने ही तेज़ी से तमाम महत्वपूर्ण फैसले ले रही है. चुनाव से पहले ट्रांसफर पोस्टिंग लगातार जारी है. ऐसे में राज्य के 7 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नत करके सरकार ने अधिकारी वर्ग को भी खुश करने की कोशिश की है.
अत्तराखंड- भारतीय प्रशासनिक सेवा उत्तराखंड संवर्ग के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम 4 में अंकित तिथि से भारतीय प्रशासनिक सेवा के चयम श्रेणी वेतनमान ( Selection ) ( Grade ) ₹123100-215900 ( अपुनिरीक्षित वेतनमान ₹37,400-67,00+ पे 8700 ) प्रोन्नत किया जाता है.
