उत्तराखंड, विधानसभा चुनाव 2022: खेला उत्तर प्रदेश में मचा हो और उसकी आंच पड़ोसी राज्य उत्तराखंड पर न आये ऐसा कैसा हो सकता है. अगर यूपी की सत्तारूढ़ पार्टी में विभीषण छिपे हो सकते हैं, तो उसके जन्म दिये पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी विभीषण खेला कर सकते हैं. लेकिन फिहलाल उत्तराखंड में विपक्ष में बैठी कांग्रेस के विभीषण किशोर भैय्या ही पार्टी में खेला करने पर आमादा है.