
यूपी विधानसभा चुनाव2022: 10 फरवरी से 7 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बीजेपी ने भी तैयार कर ली है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी खबर ये है, कि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या की सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे.इसका औपचारिक एलान पार्टी अगले कुछ ही घंटो में कर देगी. क्या वाकई में योगी को अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. कम से कम इस वक्त के राजनैतिक हालात देखकर तो नहीं लगता.
वहीं यूपी में बीजेपी के चुनाव प्लान पर जिस तरह से पार्टी में ही छिपे विभीषणों ने रायता फैलाया है. उसे देखकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. लगातार एक के बाद एक मंत्री और विधायकों के हो रहे इस्तीफों ने पार्टी के चुनावी समीकरण को काफी प्रभावित किया है. लेकिन पार्टी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मानें तो बीजेपी एक बार फिर से राज्य में पूर्ण बहुतमत की सरकार बनाएगी.