उत्तराखंड.विधानसभा चुनाव2022. कांग्रेस पार्टी के बाकी के बचे ग्यारह उम्मीदवारों की लिस्ट आते ही रामनगर में कोहराम मच गया तो वहीं लैंसडाउन में खुशी का माहौल छा गया. दरअसल रामनगर सीट पर हरदा की उम्मीदवारी का गुमान किसी को न था, हरदा की कथित ऑडियो क्लिप से पहले किसी को भनक तक न थी, कि हरदा चुनावी महासंग्राम को और भी दिलचस्प बना देंगे. और अपने सिपाहसालार को ही झंडा पकड़ा देगें. लेकिन अब ऐसा हो चुका है. और हरदा अपने सिपाहसालार को फिलहाल चारो खाने चित्त कर चुके हैं.