
जलपाईगुड़ी में एक बड़ी रेल दुर्घटना हुई है. जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी इलाके में येरेल हादसा हुआ है.इस हादसे में करीब दर्जनभर रेल बोगियां पलट गई हैं. जिनकी हालत बुरी बताई जा रही है. हादसे में अब तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक जिंदगी खोने वाले लोगों की की तादाद 4 है जबकि घायलों की संख्या एक दर्जन से अधिक है. घटना स्थल पर करीब 51 एंबुलेंस भेजी गई हैा. ये रेल हादसा शाम करीब सवा 5 बजे हुआ. ट्रेन गुवाहटी जा रही थी.

मौके पर राहत दल पहुंच चुके है.पश्चिम बंगाल सरकार के कई बड़े रेल अधिकारी भी मौके के लिएरवाना हो चुके हैं. घटना कैसे हुई क्यों हुई इसके कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है. बीकानेर हादसे के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और घटना स्थल की जानकारी ली.

इस बीच रेल मंत्री का बयान भी सामने आया है. रेल मंत्री ने मृतक को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है साथ ही गंभीर घायलों को 1 लाख देने का ऐलान किया है.