राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल च्रद पुनेठा उत्तराखंड के लोहाघाट के निवासी हैं. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा लोहाघाट के प्राथमिक विद्यालय से हुई. तो वहीं राज्य के नये मुख्य सूचना आयुक्त पुनेठा ने कक्षा सात तक पं. बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज से पढ़ाई की. पुनेठा ने मुजफ्र्फरनगर और हरिद्वार से भी शिक्षा हासिल की. दिल्ली विश्विद्यालय से इन्होंने कानून की डिग्री हासिल की. जिसके बाद ही सन 1984 में यूपीएससी में आपका चयन हो गया.
पुनेठा ने अपनी नौकरी की शुरूवात अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर शुरू की थी. आंध्र प्रदेश ( तेलंगाना ) में चीफ कमिश्न ऑफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर भी पुनेछा ने अपनी सेवाएं दी. तो वहीं पुनेठा आँध्र प्रदेश के मुख्य सचिव भी रहे.
परिवार की बात करें तो नयेमुख्यसूचना आयुक्त के पिता गणेश चंद्र 1974 से 1977 तक हरिद्वार में रेजिडेंट मजिस्ट्रेट भी रहे थे.