उत्तराखंड.विधानसभा चुनाव 2022 : इंतज़ार की घड़ियां की खत्म हुईं और अब आप सबके सामने हैं. आपके जन प्रतिनिधि चुनने वाले शख्स के नाम की पहली लिस्ट. प्रत्याशियों की ये लिस्ट Congress Party ने जारी की है. राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी के लिए लिस्ट में दिये गये नामों को फाइनल किया गया है. देखिए कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट.