उत्तराखंड- 24 जनवरी बालिका दिवस पर सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी. इस दौरान विधानसभा के रुम नं 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें 12 विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दे दिए गए हैं. बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. दोपहर 12-3 बजे तक आयोजित होने वाली विधानसभा में नामित विभाग के बाल अधिकारी 5-5 मिनट की प्रस्तुति देंगे.

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को इस विषय के संबंध में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक पत्र प्रेषित किया. जिसमें उन्होंने बताया, कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है.
हरिद्वार बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी बीएसेम पीजी कॉलेज रुड़की से एग्रीकल्चर कर रही है. मई 2018 में बाल विधानसभा में विधायकों की ओर से उनका चयन किया गया था. बाल विधानसभा में तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है. बाल विधानसभा में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विकास परिषद, उरेड़ा ऊर्जा पार्क और सोलर, बाल विकास विभाग समेत स्वास्थ्य विभाग अपने-अपने कामों की रिपोर्ट पेश करेंगे.
More Stories
निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन से शुरू हुआ कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का शुभारंभ !
भव्य होगी ध्वजा स्थापना और पेशवाई यात्रा “महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी” जूना अखाड़ा !
आपदा में लापता लोगों के परिजनों को जारी होंगे मृत्यु प्रमाण पत्र !