उत्तराखंड- उत्तराखंड में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उद्यान सहायक माली के 500 पदों पर भर्ती करवाई जा रही है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब विभाग में उद्यान सहायकों की इतनी तादाद में नियुक्ति की जाएगी. चयन प्रक्रिया के लिए उद्यान विभाग गाइडलाइन्स तैयार कर रहा है.
सरकार ने कुछ महीने पहले ही पदनाम बदलने का निर्णय लिया था. जिसके बाद हाल ही में माली पदनाम बदलकर उद्यान सहायक रखा गया. हालांकि, पदनाम बदलने से माली के वेतन और अन्य भत्तों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

प्रदेश सरकार की ओर से बागवानी विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. विभाग के अधीन प्रदेश भर में 94 राजकीय उद्यान हैं, जहां बागवानी संबंधी फसलों की नई प्रजातियों को परीक्षण और प्रदर्शन किया जाता है. वर्तमान में उद्यानों की हालत सही न होने के चलते, इनके रखरखाव और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार 500 पदों पर उद्यान सहायकों की नियुक्ति करने जा रही है. सरकार का मानना है, कि उद्यान सहायकों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचेगा. साथ ही विभाग के अधीन संचालित उद्यानों में नई प्रजातियां विकसित होने से किसानों को भी जानकारी मिलेगी.

इसके अलावा पूर्व सरकार के समय उद्यान विभाग से हटाए गए 102 मालियों को दोबारा नियुक्त किया जाएगा. इनके पास दो साल का अनुभव है, जिसके चलते इन्हें तीन माह का विभागीय प्रशिक्षण देने के बाद इन्हें वापस रख लिया जाएगा. कृषि एवं उद्दान मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया, कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 500 उद्यान सहायकों की भर्ती की जाएगी. इन्हें उपनल या दूसरी चयन प्रक्रिया के माध्यम से अपनाया जाएगा. इसके लिए विभाग की तरफ से गाइडलाइन्स तैयार की जा रही है. साथ ही पहले हटाए गए मालियों को भी वापस लिया जाएगा.
More Stories
निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन से शुरू हुआ कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का शुभारंभ !
भव्य होगी ध्वजा स्थापना और पेशवाई यात्रा “महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी” जूना अखाड़ा !
आपदा में लापता लोगों के परिजनों को जारी होंगे मृत्यु प्रमाण पत्र !