उत्तराखंड– उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी 14 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया है. हरिद्वार के नकल प्रभावित सात केंद्रों पर पहले हुई परीक्षा में शामिल होने वाले 2,946 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. शेष बचे परीक्षार्थियों का रिजल्ट पहले दी गई परीक्षा के आधार पर जारी किया जाएगा.
आयोग ने पिछले साल 16 फरवरी को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई थी. जिसमें 97 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. लेकिन परीक्षा के दिन हरिद्वार के कई केंद्रों पर नकल के मामले सामने आए थे. जिससे परीक्षा विवादों में आ गई थी.

मामले की जांच में जुटी एसआईटी दो अंतरिम जांच रिपोर्ट आयोग को सौंप चुकी है. पहली रिपोर्ट में 31 और दूसरी रिपोर्ट में 16 परीक्षार्थियों के नकल करने की पुष्टि हुई है. जबकि 10 अन्य संदिग्धों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
जिसके बाद आयोग ने मामले में देरी न करते हुए, नकल प्रभावित 7 केंद्रों मंक एक बार फिर परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. जिसमें सरस्वती विद्दया मंदिर, सेक्टर 2 भेल, हरिराम इंटर कॉलेज मायापुर, आनंदमयी सेवा सदन म्यूनिसिपल महिला इंटर कॉलेज, ग्रीन वे मॉर्डन स्कूल रुड़की, बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की, जीआईसी रुड़की, आर्यकन्या पाठशाला और बटीगंज रुड़की केंद्र शामिल हैं. इस परीक्षा में केवल वे लोग ही शामिल हो सकेंगे जो पहले परीक्षा दे चुके हैं. वहीं इस बार परीक्षा का केंद्र देहरादून को बनाया जाएगा.
More Stories
मॉब लिंचिंग की कोशिश और पुलिस पर पथराव करने वाले नहीं हो सकते प्रदर्शनकारी !
गैरसैंण : प्रदर्शनकारियों पर लाठियों का प्रहार, ठंड में पानी की बौछार, सरकार के ख़िलाफ़ हा-हा-कार !
सितारगंज में खुलेगा राज्य का पहला प्लास्टिक पार्क, प्लास्टिक के खिलौने और घरेलू सामान की खुलेंगी फैक्ट्री!