उत्तराखंड. राज्य को नया मुखिया मिलते ही सियासत गरमा गई है. सीएम तीरथ सिंह रावत के मंत्रीमंडल की टीम 11 बन चुकी है. इस टीम में पहले दौर में 11 मंत्रियों को जगह दी गई है. जिनमें कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, पूर्व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी,बिशन सिंह चुफाल तो वहीं स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में रेखा आर्या, डॉ. धन सिंह रावत और स्वामी यतींद्रानंद शामिल हैं.
टीम 11 के सिलेक्शन के बाद सीएम तीरथ के सामने खेल खेलने के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती है, कि वो किससे बाउंसर फिंकवाएं और किसको बैटिंग पर लगाकर किसे फील्डिंग पर सजाएं. क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये सारी ज़िम्मेदारी खुद ही ले रखी थी, जिसके चलते आला कमान को न चाहते हुए भी उन्हें आउट करार देना पड़ा. इसलिए नये मुख्यमंत्री तीरथ इस गलती को दोहराने से न सिर्फ बचेंगे, बल्कि अपने सिपाहसालारों का कद मजबूत करेंगे, ताकि वो खुद एक मजबूत बादशाह की तरह हुकूमत पर काबिज़ रह सकें.और अगली पारी में जीत का तमगा हासिल कर फिर से सत्ता के बाजीगर बनें.
More Stories
जनता का एजेंडा -सफलता की अनकही कहानी. जुड़िए लाइव रात 8 बजे
जुड़िए लाइव – जनता का एजेंडा
गैरसैंण : प्रदर्शनकारियों पर लाठियों का प्रहार, ठंड में पानी की बौछार, सरकार के ख़िलाफ़ हा-हा-कार !