उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के आवेदकों के लिए अच्छी खबर। किसी कारणवश समय पर आवेदन न कर पाने वाले फिर से कर सकेंगे आवेदन। यूकेएसएससी ने स्नातक लेवल-1 के 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यूकेएसएससी की इस भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक अब 10-01-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 26-12-2020 थी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर आवेदन कर सकते हैं।
यूकेएसएससी के भर्ती के विज्ञापन के मुताबिक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्रेजुएशन लेवल-1 के तहत असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर, हॉस्टेल सुपरिटेंडेंट, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य पदों की 854 रिक्तियों पर परीक्षा करवाने जा रहा है।

यूकेएसएससी स्नातक स्तर पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 06-11-2020 और ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि 10-11-2020 थी। वहीं अब आवेदन की तिथि बढ़ने के बाद आवेदन की आखिरी तिथि 10-01-2021 और लिखित परीक्षा की संभावित तिथि मई 2021 कर दी गई है। यूकेएसएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है। आवेदन करने वाला किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री धारक होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान और टाइपिंग भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक एक बार पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरुर देखें।
More Stories
उत्तराखंड को मिली वैक्सीन की दूसरी खेप !
फीस के हिसाब से मिलेगी “स्कॉलरशिप”, केंद्र सरकार करेगी मदद !
कुंभ के बहाने रेलवे का ये कैसा खेल !