परदेस- लंदन- भारतीय बैंको को करोड़ो रुपयो का चूना लगाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है ।

ताजा जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की एक अदालत ने भगौड़े विजय माल्या की फ्रांस की संपत्ति बेच कर जुटाई गई धन राशि उसे देने से इनकार कर दिया है, इससे पहले माल्या ने कोर्ट से अपने खर्चे और कानुनी फीस का भुगतान करने के लिए आवेदन कर राहत मांगी थी । माल्या की इस अपील को उप दिवालिया एंव कंपनी कोर्ट के जज रॉबर्ट शाफर द्वारा ठुकरा दिया गया था ।

आपको बता दें भारतीय बैंको के एक समूह द्वारा दिवालिया कार्यवाही के तहत माल्या की संपत्ति बेची गई है, साथ ही इससे निकली रकम ब्रिटिश कोर्ट ने राजस्व कार्यालय में रखने को कहा है।
इस से पहले माल्या की सम्पत्ति ले ग्रांड जार्दिन को भी इसी साल बेचा गया और इससे लगभग 14.59 करोड़ रुपय जुटाए गए थे

हालांकि कोर्ट ने निर्देश दिये कि इस राशि में से 2.33 करोड़ रुपये कानूनी लागतों के लिए दिए जाएंगे, इसके साथ ही आगे की दिवालिया कार्यवाही के तहत अगले शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई की जाएगी ।
More Stories
कुंभ के बहाने रेलवे का ये कैसा खेल !
पड़ोसी मित्र देश भूटान को भेजी वैक्सीन ! मित्रता का निभाया धर्म !
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुआ “रक्षिता” अभियान, बाइक एंबुलेंस से सुरक्षा बलों की करेगा मदद !