उत्तराखंड. महामारी के फिर से सर उठा लेने से महाकुंभ समेत पूरे राज्य में ही कोरोना का भय सताने लगा है. राज्य सरकार की चुनौती कुंभ के चलते और ज्यादा हो गई है. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. करीब दो महीने के बाद राज्य में एक दिन में 257 नये संक्रमण के मामले मिले हैं. इस तरह उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 99,515 हो गई है.
9 जनवरी 2021 के बाद राज्य में एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा 257 रहा है. महाकुंभ भी 1 अप्रैल से शुरू होगा. ये देखते हुए सरकार के सामने अब संक्रमण को रोकने की सबसे बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है. स्वास्थय विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो शनिवार के रोज़ 6,444 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
स्वास्थय विभाग के शनिवार को आए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी देहरादून में 126 कोरोना संक्रमित मिले, कुंभ नगरी हरिद्वार में 73, टिहरी में 15, सरोवर नगरी नैनीताल में 12, यूएस नगर में 10, पौड़ी में 5, उत्तराकाशी में 4, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, में 3-3 , अल्मोड़ी में 2, चमोली ज़िले से 1 संक्रमित मिला. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड 19 के चलते 1 शख्स की जिंदगी गई.
राज्य भर में कोविड 19 के चलते 1709 लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं. तो वहीं 67 संक्रमितों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन संक्रमितों के मुकावले ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या में अब कमी देखी जा रही है. राज्भर में 1339 सक्रिय कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
More Stories
हरिद्वार: आस्था के सागर में लगाई 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी ! देखें वीडियो
4 मार्च को एक साथ जूना, किन्नर और अग्नि अखाड़े निकालेंगे पेशवाई यात्रा !
परंपरागत धार्मिक अनुष्ठानों से हुई कुंभ की शुरुवात, गंगा सभा संतों ने स्थापित की धर्मध्वजा !