नेशनल डेस्क- इंडियन आर्मी ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 49वें कोर्स(अप्रैल 2021) के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. सेना में एनसीसी एंट्री के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर अप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन कर सकते है.

अप्लीकेशन फॉर्म की आखिरी तरीख 28 जनवरी 2021 की गई है. साथ ही सेवा चयन बोर्ड साक्षात्कार में से केवल एक के लिए ही उपस्थित हो सकते है या तो एसएससी (एनटी)-113 कोर्स(अप्रैल 2021) एसएससी(एनटी) महिला)-27 कोर्स(अप्रैल 2021) सीडीआर उम्मीदवार के रूप में या एनसीसी स्पेशल एंट्री- 49वें कोर्स(अप्रैल 2021) में.
भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 के लिए आवेदन केवल वही कर सकता है, जिन्होंने किसी मान्यता विश्व विधालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिग्री हासिल की हो. साथ ही, जिसके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हो और वह न्यूनतम बी ग्रेड से पास हो. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2021 को 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कैसे करना होगा आवेदन-
सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें. अगर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं तो इसे दोबारा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट करके एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा कर सकते हैं.
More Stories
भव्य होगी ध्वजा स्थापना और पेशवाई यात्रा “महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी” जूना अखाड़ा !
ऋषिगंगा पर बनी झील तब मचा सकती है भारी तबाही !
तपोवन में तबाही की पूरी दास्तां. कैसे टूटा ग्लेशियर और कैसे मची तबाही !