नेशनल डेस्क-नई दिल्ली- भारत ने कुछ दिनों पहले एलान किया था, कि वो अपने मित्र देशों जैसे भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा और सेशेल्स को गिफ्ट के तौर पर कोरोना की वैक्सीन देगा, आज भारत ने उसी वादे को पूरा किया है. और इसकी शुरूआत भूटान से की.
मुंबई शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोविशिल्ड वैक्सीन के 1.5 लाख डोज की पहली खेप भारत अपने पड़ोसी देश भूटान को भेज दी गई है. सीरम इंस्टीटयूट की यह वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भूटान के थिम्पू हवाई अड्डे के लिए आज सुबह रवाना हुई. इसके बाद मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल,म्यांमार और सेशेल्स को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका-ब्रिटेन जैसे विकसित देशों ने वैक्सीन बनाए जाने के शुरूआत में ही काफी मात्रा में इसकी खुराक मंगवा ली थी. और अब भारत ने अपने पड़ोसी देशों में इस वैक्सीन को भेजना शुरू कर दिया है.

कोरोना काल की शुरूआत से ही भारत ने भूटान के साथ अपने खास रिश्ते को ध्यान में रखते हुए, बहुत से जरूरी सामान भूटान भेजा था जैसे- पीपीई किट, एन-95 मास्क, जरूरी दवाइयां, मेडिकल चीजें, पैरासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, एक्स-रे मशीनें और टेस्ट किट आदि जिनकी कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा बतायी गई है.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत इस संबंध में श्रीलंका, अफगानिस्तान और मारिशस से वैक्सीन के आवश्यक मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे है. साथ ही यह भी बताया कि, क्योंकि देश में भी वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जारी है, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि विदेश में आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक रहे.
More Stories
भव्य होगी ध्वजा स्थापना और पेशवाई यात्रा “महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी” जूना अखाड़ा !
कोरोना के क़हर पर लग रहा ब्रेक, 15 दिन बाद संक्रमण से कोई मौत नहीं !
ऋषिगंगा पर बनी झील तब मचा सकती है भारी तबाही !