उत्तराखंड– कोरोना की वैक्सीन तैयार होने से पहले ही केंद्र ने ये आदेश जारी कर दिए थे, कि वैक्सीन सबसे पहले देश के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी जाएगी. जनवरी को पूरे भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया था. जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को ये वैक्सीन दी गई थी.
इसी कड़ी में अब एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें किसी कारणवश टीकाकरण से छूट गए कर्मचारी किसी भी दिन अपने बूथ पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. केंद्र सरकार ने कोविन पोर्टल में बदलाव कर स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी राहत दी है. अभी तक वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से कोविन पोर्टल पर निर्भर था. पोर्टल के जरिये कर्मचारियों को एसएमएस भेजे जा रहे थे.

वहीं अब स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्धता के मुताबिक बुलाने के साथ ही किसी भी दिन टीकाकरण के लिए आने की छूट दे दी है. पहले चरण में हुए टीकेकरण के दौरान छुट्टी पर होने के चलते स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी टीका नहीं लगवा पाए थे.
कोविड कंट्रोल रुम के चीफ कंट्रोलिंग ऑफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, कि केंद्र सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को राहत दी है. जो टीकाकरण कराना चाहते हैं, लेकिन तय दिन पर टीका नहीं लगवा सके, ऐसे लोगों को बाद में टीका लगाने की सुविधा दे दी गई है.
More Stories
निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन से शुरू हुआ कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का शुभारंभ !
भव्य होगी ध्वजा स्थापना और पेशवाई यात्रा “महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी” जूना अखाड़ा !
आपदा में लापता लोगों के परिजनों को जारी होंगे मृत्यु प्रमाण पत्र !