उत्तराखंड, हरिद्वार कुंभ 2021, कुंभ का मुहुर्त कब और किस घड़ी में देखा गया. हर कोई ये जानने को बेताब है. क्योंकि कुंभ पर्व के दिनों की संख्या जिस तरह से घटती जा रही है. वो अपने आपमें हैरान परेशान कर देने वाली है. हरिद्वार कुंभ मेला अब एक महीना नहीं बल्कि मात्र 28 दिन ही चलेगा. ये फैसला सरकार ने साधु-संतों के साथ वार्ता के बाद लिया है. इस संबध में अब जल्द ही कुंभ अधिसूचना जारी हो जाएगी. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की जानकारी खुद मीडिया को दी है.

गुरुवार के रोज़ मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम रावत ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुंभ मेले के बारे में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिज़र ( SOP )जारी की थी. तो वहीं हाई कोर्ट ने भी कोविड 19 के संबध में राज्य सरकार को आदेश दिये थे. जिसमें राज्य सरकार से साफ साफ कहा गया कि कि वो कोविड महामारी को देखते हुए कुंभ मेले के दिनों को सीमित करे. जिसके चलते राज्य सरकार ने साधु संतों के साथ बातचीत की और फिर सर्वसम्मति से कुंभ मेले को 28 दिन कराने का निर्णय लिया. अब कुंभ पर्व 1 अप्रैल को शुरू होकर 28 अप्रैल को विधि विधान से समाप्त होगा.
कुंभ 2021 – मुख्य स्नान की महत्वपूर्ण तिथियां

11 मार्च पहला शाही स्नान
12 अप्रैल सोमवती अमावस्या
14 अप्रैल मेष संक्रांति
27 अप्रैल वैशाख पूर्णिमा को होगें. तो वहीं तीनों बैरागी अणियों, निर्मोही और निर्वाणी के हज़ारों बाबाओं, खालसों का आगमन 25 मार्च से ही कुंभ नगरी में शुरू हो जाएगा.
More Stories
परंपरागत धार्मिक अनुष्ठानों से हुई कुंभ की शुरुवात, गंगा सभा संतों ने स्थापित की धर्मध्वजा !
निरंजनी अखाड़े में कन्या पूजन से शुरू हुआ कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का शुभारंभ !
भव्य होगी ध्वजा स्थापना और पेशवाई यात्रा “महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरी” जूना अखाड़ा !