नेशनल डेस्क- नई दिल्ली- देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण की प्रकिया शुरू होने वाली है. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन बताया है. पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इसे देखते हुए देश के अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है. सोमवार से ही कोरोना वैक्सीन की डीलीवरी का काम शुरू हो गया है.

12 जनवरी को सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड- एस्ट्रेजेनेका कोविड- 19 वैक्सीन की पहली खेप सरकार को भेज दी है, जिसे आज से प्लेन के जरिए फ्रीजर में कोविशील्ड वैक्सीन देशभर के लोकेशन पर पहुंचाया जा रहा है.आज सुबह सीरम इंस्टीटयूट से कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया. इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ाने कोविशील्ड वैक्सीन को 13 अलग-अलग जगहों पर ले जाएंगी.

सरकार ने एसआईआई से ऑक्सफोर्ड के कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने का सोमवार को ऑर्डर दिया. हर एक वैक्सीन पर जीएसटी समेत 210 रूपये की लागत आ रही है. आने वाले कुछ दिनों में 5 और कंटेनर ट्रकों के जरिए गुजरात, एमपी और हरियाणा में कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. पहले चरण में भारत सरकार ने SII को 1 करोड़ 11 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. वैक्सीन से लदे कंटेनर व्यापक पुलिस सुरक्षा के बीच सीरम इंस्टीटयूट से रवाना किए गए.

सरकार ने जानकारी देते हुए बताया, कि 55 लाख खुराक का ऑर्डर बायोटेक को दिया गया है, जिसकी लागत 162 करोड़ रूपये आएगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कम्पनी से अप्रैल तक 4.5 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मांग की है. इस पूरे ऑर्डर पर 1100 करोड़ रूपये से अधिक का खर्च आएगा.
More Stories
उत्तराखंड: वायरस ने पकड़ा ज़ोर,एक्टिव केस 930 के पार, मंगलवार को 2 ने गंवाई ज़िंदगी !
उत्तराखंड: 1 लाख से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन, सोमवार से बढ़ेंगे वैक्सीनेशन बूथ !
उत्तराखंड: संक्रमण के 88 नये मामले आये समाने, नहीं गई कोई ज़िंदगी !