उत्तराखंड- देहरादून- प्रदेश में रह रहे बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी का ख्वाब देखने वाले लोग अब अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. हाल ही में ऊर्जा निगम की सचिव की तरफ से आयोजित बैठक में ऊर्जा निगम में काफी समय से खाली पड़े पदो को भरने के आदेश दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा निगम में अवर अभियंता, सहायक अभियंता के 105 खाली पदों पर शीघ्र ही भर्ती करवाई जाएगी. इन पदों पर भर्ती परीक्षा जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर करवाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय और ऊर्जा निगम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे. निगम में भर्ती और पदोन्नति समय पर न होने की जवाबदेही विभागीय अधिकारियों की होगी.
ऊर्जा सचिव राधिका झा ने ऊर्जा निगम में रिक्त पदों को भरने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल को रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती के निर्देश दिए गए. सचिव राधिका झा ने कहा, कि पदोन्नति के रिक्त पदों पर पात्र कार्मिकों की डीपीसी जल्द कराई जानी चाहिए.

इसके अलावा संविदा के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का वेतन समय पर भुगतान करने और उनके पीएफ और ईएसआई की राशि की नियमानुसार कटौती कर संबंधिक कार्मिक के खाते में जमा कराने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही विभाग में कार्यरत ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने के साथ ही पीएफ व ईएसआई की कटौती की कार्यवाही की सख्त हिदायत दी गई.
More Stories
मॉब लिंचिंग की कोशिश और पुलिस पर पथराव करने वाले नहीं हो सकते प्रदर्शनकारी !
गैरसैंण : प्रदर्शनकारियों पर लाठियों का प्रहार, ठंड में पानी की बौछार, सरकार के ख़िलाफ़ हा-हा-कार !
सितारगंज में खुलेगा राज्य का पहला प्लास्टिक पार्क, प्लास्टिक के खिलौने और घरेलू सामान की खुलेंगी फैक्ट्री!