नेशनल डेस्क- नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की 8 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. सरकार अब जल्द ही लद्दाख में सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों पर 8 जल विद्धुत परियोजनाएं शुरू करने जा रही है. जलशक्ति मंत्रालय ने जानकारी दी है, कि परियोजनाओं की संख्या अब तक बाकि सबसे कहीं ज्यादा है. अदेश की अलग-अलग छोटी विद्युत परियोजनाओं की कुल क्षमता 113 मेगावाट है. इन नई परियोजनाओं को केंद्रीय जल आयोग और सिंधु आयोग से मंजूरी मिल गई है. नई परियोजनाओं में अब तक निर्मित परियोजनाओं की तुलना में कहीं अधिक क्षमता होगी.

भौगोलिक स्थिति के कारण लद्दाख क्षेत्र में बड़ी जल विद्धुत परियोजनाओं का निर्माण संभव नहीं है. अधिकारी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया, कि जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें लेह में दुर्बक श्योक (19 मेगावॉट), शंकू(18.5 मेगावॉट), निमू चिलिंग (24 मेगावॉट), रोंगडो(12 मेगावॉट),रतन नाग(10.5 मेगावॉट) तथा कारगिल में मैंगडुम सांगरा (19मेगावॉट), कारगिल हुंडरमैन(25 मेगावॉट) और तमाशा(12 मेगावॉट) शामिल है.

जलशक्ति मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी के मुताबिक, नई परियोजनाओं को कंद्रीय जल आयोग और सिंधु आयोग को मंजूरी दे दी गई है. और ये परियोजनाएं करगिल और लेह जिलों मे पड़ेंगी. पिछले साल लद्दाख को एक अलग संघ शासित प्रदेश घोषित किया गया था. इन परियोजनाओं का डिजाइन सिंधु जल संधि के तहत किया गया है. और बताया जा रहा है कि इन परियोजनाओं की जानकारी पाकिस्तान को भी दे दी गई है.
More Stories
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुआ “रक्षिता” अभियान, बाइक एंबुलेंस से सुरक्षा बलों की करेगा मदद !
वैक्सीनेशन का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कितनों को हुआ साइड इफेक्ट्स
उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ट्रेनों पर असर, यात्री हुए परेशान !